Monday 20 November 2017

About राजपूत

हम प्रत्येक राजपूत के मंगलमय एवम शुखद भविष्य की कामना करते हैकृपया राजपूतो के बारे मे जाने . .
1- नही हुआ इनके जैसे कोई मर्यादा पुरूषोत्तम - भगवान श्री राम
2- नही हुआ इनके जैसा तपस्वी - विशवामित्र , भागीरथ .
3- नही हुआ इनके जैसा सत्यवादी - राजा हरिश्चन्द्र .
4- नही हुआ इनके जैसा ब्रह्मचारी - भीष्मपितामह .
5-नही हुआ इनके जैसा दानवीर - दानवीर कर्ण.
6- नही हुआ इनके जैसा भाई - लक्ष्मण और भरत.
7- नही हुआ इनके जैसा धर्म रक्षक - वीर शिवाजी.
8- नही हुआ इनके जैसा मातृभूमि प्रेमी - महाराणा प्रताप.
9- नही हुआ इनके जैसा सतीव्रता - सती सावित्री.
10- नही हुआ इनके जैसा जुझारु - महाराणा संग्राम सिंह.
11- नही हुआ इनके जैसा अद्भुत वीर-अभिमन्यु
12- नही हुआ इनके जैसा धर्म संस्थापक - महात्मा बुद्ध , महावीर स्वामी.
13- नही हुआ इनके जैसा मेजर - परम वीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह.
14- नही हुआ इनके जैसा बाल तपस्वी- बाल तपस्वी ध्रुव .
15-नही हुआ इनके जैसा पत्नी - माता सीता.
16- नही हुआ इनके जैसा हिंदू सम्राट- पॄथ्वीराज़ चौहान.
17- नही हुआ इनके जैसा बल्लेबाज- राजा रणजीत सिंह
18- नही हुआ इनके जैसा क्रिकेट कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी.
19- नही हुआ इनके जैसे हॉकी खिलाड़ी- मेजर ध्यानचंद सिंह.
20- नही हुआ इनके जैसा निशानेबाज़- राज्यवर्धन सिंह राठौर , जसपल राणा.
21- नही हुआ इनके जैसा डब्ल्यू . डब्ल्यू . फाइटर - दलिप सिंह राणा ऊर्फ " खली".
22- नही हुआ इनके जैसा संगठन अध्यक्ष एवम गृहमंत्री - लौह पुरुष राजनाथ सिंह.
23-नही हुआ इनके जैसा किसी राज्य का मुख्यमंत्री- वीर बहादुर सिंह.
24- नही हुआ इनके जैसा विधायक - रघुराज प्रताप सिंह उर्फ " राजा भैया।
25-नही हुआ इनके जैसा हिँदुत्व योगी सांसद - योगी आदित्यनाथ उर्फ़ "अजय सिंह"

Rajput बंधुओं आपके शौर्य इतना है की दो चार रामायण जैसी किताब नाम लिखने के लिये कम पड़ जायेगी. Rajput बंधुओं आपको प्रणाम , आपके शौर्य को प्रणाम , गर्व है हमे आप सभी पर नही कोई आप जैसा . . संगठित हो जाओ आपका कोई मुकाबला नही कर सकता है . . . .

कृपया इसे जस का तस 10 Rajput brothers को भेजे बड़ी कृपा होगी

Wednesday 27 September 2017

Poem for One day coching .genral की तैयारी वालो के लिए कविता।

ज़िन्दगी नर्क सी बन गई है ,
यही कहानी हर रोज सी बन गई हैं!

सुबह maths से शाम reasoning तक पहुचाई हैं,

हमारी पूरी मुस्कान इस कमबख्त GK ने चुराई है!!

Noun से लेकर Adjective तक Error ढूढ़ रहे है,

सच बताये तो खुद की शक्ल के लिए Mirror ढूढ़ रहे है!

एक औरत फोटो को इशारा कर रिश्तेदारी समझाती है,

ये कैसी Reasoning है जो दूसरे के घर में ताकाझांकी सिखाती है!

कही नल खुले छूट जाते है तो कही दूध में मिलावट है ,

सच में वो पागल धारा के विपरीत जाता है या महज दिखावट है!!

क्या जरुरत थी पानीपत के तीन-तीन युद्ध लड़ने की ,

और वास्कोडिगामा के जहाज को कालीकट से भिड़ने की!

इस तैयारी में कितनी ही बार आँखे भर आई है ,

अब तो मिल जाये जॉब,उम्र होने को आई है!!

*बेजोड़ स्ट्रगल करने वाले साथियों को समर्पित
        -लव प्रताप

Sunday 12 February 2017

Window ke shot keys

विंडोस कीबोर्ड शोर्टकट
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
CTRL+C = कॉपी
CTRL+X = कट
CTRL+V = पेस्ट
CTRL+Z = अन्डू
DELETE = डिलीट
SHIFT+DELETE = डिलीट (बिना
रिसाईकिल
बिन रखे)
F2 = रिनेम
CTRL+RIGHT ARROW = कर्सर को अगले
शब्द के शुरू में रखता है
CTRL+LEFT ARROW = कर्सर पिछले शब्द
के शुरू में रखता है.
CTRL+DOWN ARROW = कर्सर को अगले
पैराग्राफ के शुरू में रखता है .
CTRL+UP ARROW = कर्सर को पिछले
पैराग्राफ के शुरू में रखता है.
CTRL+A = सेलेक्ट आल
F3 = सर्च
ALT+ENTER = सेलेक्टेड आइटम की
प्रोपर्टी
ALT+F4 = एप्लीकेशन विंडो को बंद
करता है
ALT+SPACEBAR = एक्टिव विंडो का
शोर्टकट मेनू
CTRL+F4 = डाकुमेंट विंडो को बंद करता
है
ALT+TAB = खुले हुए आइटम्स के बीच
स्विच
करता है
ALT+ESC = Cycle जिस क्रम में विंडोस
खुले
F4 = एड्रेसबार लिस्ट
CTRL+ESC = स्टार्ट मेनू
F10 = एक्टिवेट मेनूबार
F5 = रिफ्रेश एक्टिव विंडो .
BACKSPACE = बेक
ESC = केंसिल कर्रेंट टास्क
SHIFT जब DVD इन्सर्ट हो = ऑटोरन को
रोकता है
TAB = फोकस आगे बढाना
SHIFT+TAB = फोकस पीछे करना
F1 = हेल्प
Window = स्टार्ट मेनू
window+BREAK = सिस्टम प्रोपर्टी
window+D = डेस्कटॉप
window+M = मिनिमाईज़ आल
window+Shift+M = रिस्टोर आल
window+E = माय कम्प्युटर
window+F = सर्च
CTRL+ window+F = सर्च कम्प्युटर
window+ L = सर्च कम्प्युटर या स्विच
यूजर
window+R = रन डायलोग बॉक्स
window+U = यूटिलिटी मेनेजर
Windows Explorer
END = एक्टिव विंडो का बाटम
HOME = एक्टिव विंडो का टॉप
NUM LOCK+ * = सेलेक्टेड फोल्डर के सभी
सबफोल्डर
NUM LOCK+ numeric keypad (+) =
सेलेक्टेड फोल्डर का कंटेंट
NUM LOCK+numeric keypad (-) =
कोलेप्स सेलेक्टेड फोल्डर
LEFT ARROW = कोलेप्स सेलेक्शन
RIGHT ARROW = डिस्प्ले कोलेप्सड

Friday 2 December 2016

मुश्किल है अपना मेल प्रिये

*एकदम_ताजा*

मुश्किल है अपना मेल प्रिये,
मोदी ने रचा है खेल प्रिये !
यहाँ कैश नहीं है पॉकेट में,
वहाँ बैंक में रेलमपेल प्रिये !!

तुम आयकर अफ़सर की बेटी,
मैं गरीब किसान का बेटा हूँ !
तुम हॉट स्पॉट वाई फ़ाई हो,
और मैं 2जी का डेटा हूँ !!

तुम होलसेल का हो मार्केट,
मैं छोटा सा विक्रेता हूँ !
तुम शॉपिंग मॉल  की शोभा हो,
मैं हाट बाजार का क्रेता हूँ !!

इस कदर अगर हम चुपके से,
तेरी ब्लैक मनी सलटाएंगे !
जरा पूछ के देखो डैडी से,
क्या सन इन लॉ बनाएंगे ??

गर पकडा गया खाता मेरा,
फ़िर कैसे मिलेगी बेल प्रिये !
मुश्किल है अपना मेल प्रिये,
ये प्यार नहीं है खेल प्रिये !!

तुम गड्डी गुलाबी नोटों की,
मैं नोट पुराना 500 का !
तुम सबके दिल की रानी हो,
मैं 9/11 का हूँ धोका !!

तुम डीआईजी हो रायपुर की,
मैं हवलदार हूँ चौकी का !
तुम शाही पनीर हो होटल की,
और मैं रायता हूँ लौकी का !!

तुम देशी घी पतंजलि की,
मैं ठहरा रिफ़ाईन तेल प्रिये !
मुश्किल है अपना मेल प्रिये,
ये प्यार नहीं है खेल प्रिये !!

तुम स्विस बैंक का लॉकर हो,
मैं जनधन वाला खाता हूँ !
तुम हो अम्ब्रेला फ़ॉरेन का,
मैं फ़टा चिरा एक छाता हूँ !!

तुम क्रेडिट कार्ड पे चलती हो,
मैं रोज कमाकर खाता हूँ !
तुम सोती हो खाकर गोली,
मैं मिनटों में सो जाता हूँ !!

तुम बैटरी हो एक्साइड की,
मैं पैनासोनिक की सेल प्रिये !
मुश्किल है अपना मेल प्रिये,
ये प्यार नहीं है खेल प्रिये !!

तुम पेनकार्ड की धारक हो,
मैं रेनॉल्ड पेन का धारक हूँ !
तुम एटीएम, तुम पेटीएम,
मैं नकद रुपईया धारक हूँ !!

तुम चलती हो एसी कारों में,
मैं पगडंडी का चालक हूँ !
तुम मॉल की महंगी सब्जी हो,
मैं भाजी चौलाई पालक हूँ !!

तुम दिखती एंजलिना जॉली सी,
और मैं ठहरा क्रिस गेल प्रिये !
मुश्किल है अपना मेल प्रिये,
ये प्यार नहीं है खेल प्रिये !!

😜😜😝😝😂😂😀😀😆😆😜😜😝😝😂😂😀😀😆